img

एक और जहाँ अमेरिका यूरोप में यूक्रेन युद्ध और प्रशांत महासागर इलाके में चीन की दादागिरी से निपटने में लगा है तो वहीं दूसरी ओर अमेरिका का एक और दुश्मन देश ईरान एक के बाद एक ऐसी मिसाल बनाता जा रहा है जिसने दुनिया को चौंका दिया है।

ईरान ने अब दावा किया है कि उसने ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल बना ली है जिसकी काट उसके दुश्मनों के पास नहीं। ईरान की नई मिसाल के बारे में बताने से पहले हम आपको ये बताते चले कि हाइपरसोनिक मिसाइल कितनी अहम होती है और क्यों ईरान के तरकश में ऐसा तीर होना अमेरिका और इस्राइल जैसे देशों के लिए खतरे की घंटी।

दरअसल यूक्रेन युद्ध में रूस का जो हथियार सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है रूस की हाइपरसोनिक मिसाइल। आवाज की गति से पाँच गुना ज्यादा स्पीड से आपने टार्गिट की ओर बढने वाली यह मिसाइल रडार को चकमा देकर अपने दुश्मन पर हमला करने में माहिर होती है। ऐसे मिसाइल को उनकी स्पीड और कम ऊंचाई के चलते इंटरसेप्ट करना मुश्किल होता है।

यूक्रेन की जंग में रूस मिसल का इस्तेमाल कर यूक्रेन के कीमती ठिकानों को निशाना बनवा रहा है और इन्हें रोक पाना यूक्रेन की फौज के लिए दही खीर साबित हो रहा। हाइपरसोनिक मिसाइल टेक्नोलॉजी के मामले में रूस पूरी दुनिया में सबसे आगे और अब ईरान का भी हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने का दावा अमेरिका के लिए बड़ी टेंशन की बात है।
 

--Advertisement--