_1757673940.jpg)
Up Kiran, Digital Desk: टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाले आसिफ शेख ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अभिनय की कोई सीमा नहीं होती। 'भाबीजी घर पर हैं' जैसे लोकप्रिय शो में अपने कॉमिक अंदाज से लोगों को हंसाने वाले आसिफ ने खुलासा किया है कि उन्होंने अब तक 35 से ज्यादा बार महिला किरदारों को परदे पर जिया है। ये बात सुनकर ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी हैरान हैं।
21 साल से लेकर 86 साल तक की महिलाओं के रोल किए
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान आसिफ ने बताया कि उन्होंने 21 साल की लड़की से लेकर 86 साल की बुजुर्ग महिला तक के कैरेक्टर निभाए हैं। हर बार कुछ नया करने की कोशिश में उन्होंने खुद को इस तरह के चैलेंजिंग रोल्स के लिए तैयार किया है।
किरदार की तैयारी का है खास तरीका
आसिफ के मुताबिक जब भी उन्हें किसी नए महिला रोल के लिए कहा जाता है, तो वो पहले पूरी स्क्रिप्ट और सिचुएशन को समझते हैं। वो सोचते हैं कि यह किरदार कैसी सोच रखेगा या रखेगी, उसका हाव-भाव क्या होगा। फिर उनके असिस्टेंट रेफरेंस इमेजेस भेजते हैं, जिससे किरदार की एक रूपरेखा तैयार की जाती है।
लुक से लेकर बोली तक होता है हर पहलू पर काम
एक बार स्केच तैयार हो जाने के बाद कॉस्ट्यूम, विग और मेकअप पर काम शुरू होता है। आसिफ बताते हैं कि किरदार की बोली और लहजा तय करना भी उतना ही जरूरी होता है। जैसे अगर किसी किरदार का बैकग्राउंड मसाज वाली का है, तो शरीर की भाषा और चाल-ढाल भी उसी हिसाब से बदली जाती है।
टीम वर्क से बनते हैं यादगार रोल्स
आसिफ मानते हैं कि यह सब अकेले नहीं हो सकता। उनकी टीम मिलकर हर डिटेल पर ध्यान देती है। किसी किरदार को स्टाइलिश दिखाना हो तो स्कर्ट पहनाई जाती है, तो किसी को देसी टच देना हो तो लहंगा-चोली। हर बार एक नया एक्सपेरिमेंट होता है जिससे दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलता है।
फिल्मों और अन्य शोज़ में भी निभाए हैं महिला रोल
भले ही ‘भाबीजी घर पर हैं’ से उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली हो, लेकिन इससे पहले भी आसिफ शेख 'यस बॉस', 'हम आपके हैं इन लॉज' और 'एफआईआर' जैसे शोज और कई फिल्मों में महिला किरदारों को निभा चुके हैं। हर बार उन्होंने ये साबित किया कि अच्छा अभिनय सिर्फ लुक्स का नहीं, समझ का भी खेल है।