img

बीते साल चारधाम यात्रा में भारी तादाद में आए तीर्थ यात्रियों पर जहां उत्तराखंड सरकार को गर्व है, वहीं इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं देने की कवायद में लगी हुई है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए बद्री-केदार दर्शन की व्यवस्था को और बेहतर करने का फैसला लिया गया है। बद्री-केदार समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अब रोजाना 15 हजार यात्री केदार धाम में दर्शन कर सकेंगे।

बदरी-केदार अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आज बलवीर रोड पर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि केदार धाम के केवाड़ खोलने से पहले यह व्यवस्था कड़ी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। हर साल तीर्थ यात्रियों की संख्या में निरंतर हो रही बढ़ोतरी के कारण व्यवस्था में सुधार जरूरी था। अब भक्तों को रजिस्ट्रेशन के साथ टोकन भी दिया जाएगा। यह टोकन दर्शन के वक्त के हर घंटे के लिए होगा। लाउडस्पीकर और फोन पर तीर्थ यात्रियों को इसकी जानकारी मिल जाएगी।

अजय ने बताया कि हर घंटे 12 सौ और रोजाना 15 हजार भक्त केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि केदारधाम के खुलने की तारीख 18 फरवरी को शिवरात्रि के दिन की जाएगी और 24 अप्रैल के आसपास बाबा केदार श्रद्धालुओं को दर्शन देने लग जाएंगे।

 

--Advertisement--