_415768833.png)
Up Kiran Digital Desk: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्रामीण भारत की तस्वीर तेजी से बदल रही है। एक समय जिन गांवों को पिछड़े और उपेक्षित मानकर अनदेखा किया जाता था, आज वही गांव विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। इसका प्रमाण है – ‘समुदाय’ कार्यक्रम, जिसकी शुरुआत हरदोई जिले से हुई और अब यह पूरे प्रदेश के लिए एक आदर्श मॉडल बन चुका है।
हरदोई से शुरू होकर 524 ग्राम पंचायतों तक पहुँचा बदलाव
हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के अनुसार, वर्ष 2016-17 में एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से शुरू हुए समुदाय कार्यक्रम की शुरुआत सिर्फ 10 ग्राम पंचायतों और 25 हजार लोगों से हुई थी। आज यह कार्यक्रम हरदोई के 11 ब्लॉकों की 524 ग्राम पंचायतों तक विस्तारित हो चुका है, जिससे 29 लाख से अधिक ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रहा है।
यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसहभागिता पर आधारित विकास दृष्टि का ही परिणाम है, जहां शासन की भागीदारी और जनता की सक्रियता ने मिलकर गांवों को नए युग की ओर अग्रसर किया है।
शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और तकनीक – एक समग्र विकास
शिक्षा के क्षेत्र में, समुदाय ने डिजिटल लिट्रेसी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे उन्नत विषयों को ग्रामीण स्कूलों तक पहुँचाया है। अब तक:
47,000 शिक्षकों को डिजिटल और AI शिक्षा में प्रशिक्षित किया गया है।
30,000 से अधिक बच्चों को कोडिंग व डिजिटल साक्षरता की शिक्षा मिली है।
814 आधुनिक कक्षाएं और 100 स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिससे 1.45 लाख बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
महिलाओं की आजीविका को नई दिशा देने के लिए 31,000 स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं डेयरी, पोल्ट्री, बुनकरी, चिकनकारी जैसी गतिविधियों से जुड़ चुकी हैं। साथ ही, हरदोई किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के माध्यम से किसानों ने 32.68 करोड़ रुपये का कारोबार कर बेहतर आमदनी हासिल की है।
स्वास्थ्य और स्वच्छता में भी बड़ा प्रभाव
समुदाय कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में क्रांतिकारी बदलाव देखा गया है:
8.9 लाख ग्रामीणों ने टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ उठाया।
2.15 लाख बच्चों की पोषण जांच की गई, जिससे किशोरों में एनीमिया की दर में 22% की गिरावट दर्ज की गई।
जल और स्वच्छता के क्षेत्र में 18 तालाबों का पुनरुद्धार, 37,000 लोगों को शुद्ध पेयजल, और सोलर एनर्जी के माध्यम से 32 मिनी ग्रिड्स, 44 सोलर पंप लगाए गए।
पंचायती राज को भी मिला बल
समुदाय कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) को 524 पंचायतों में लागू किया गया, जिससे स्थानीय प्रशासनिक निर्णयों में जनता की भागीदारी सुनिश्चित हुई। यह पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर है।
--Advertisement--