बिना नक्शा पास कराए एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) की सीमा क्षेत्र में भूखंडों की रजिस्ट्री पर सख्ती होगी। साथ ही आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों के मानचित्रों को शीघ्र स्वीकृति दिलाने के लिए हर शनिवार को प्रत्येक सेक्टर में विशेष शमन शिविर आयोजित किये जायेंगे. प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद अफसरों तथा इंजीनियरों संग मीटिंग में अपनी प्राथमिकताएं गिनायीं.
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों के नक्शे स्वीकृत करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. ताकि मकान मालिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि राजधानी क्षेत्र में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कराया जाए।
साथ ही ज्यादा से ज्यादाो सामुदायिक भवन के निर्माण और सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार, शासन की मर्जी के अनुरूप अफसर, इंजीनियर सरलीकरण, समाधान और संतुष्टीकरण की नीति पर कार्य करें।
--Advertisement--