Up kiran,Digital Desk : अगर आप हाल-फिलहाल में रांची एयरपोर्ट से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह ख़बर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। पिछले नौ दिनों से इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार रद्द हो रही हैं, जिससे हज़ारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्या हो रहा है एयरपोर्ट पर?
बुधवार को भी इंडिगो की तीन फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, जिससे दिल्ली और हैदराबाद आने-जाने वाले करीब एक हज़ार लोगों का सफ़र रुक गया। यह समस्या पिछले कई दिनों से चल रही है और अब इसका असर टिकट के दामों पर भी दिखने लगा है।
जिन लोगों की फ्लाइट कैंसिल हो रही है, उन्हें दूसरी फ्लाइट में सीट मिलना मुश्किल हो गया है। अगर सीट मिल भी रही है, तो उसके लिए तीन से चार गुना ज़्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं। आलम यह है कि रांची से दिल्ली जाने के लिए 11,000 रुपये, बेंगलुरु के लिए 20,000 रुपये और मुंबई के लिए 22,000 रुपये तक देने पड़ रहे हैं, फिर भी अपनी मनचाही तारीख पर सीट मिलना लगभग नामुमकिन है।
क्यों हो रही हैं फ्लाइट्स कैंसिल?
बताया जा रहा है कि इंडिगो के पायलट और क्रू मेंबर्स से जुड़ी कुछ अंदरूनी समस्याओं की वजह से यह सब हो रहा है। इस वजह से एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की संख्या में काफ़ी कमी आई है। जहां पहले हर दिन लगभग 8,500 लोग सफ़र करते थे, अब यह आंकड़ा घटकर 7,000 के करीब पहुँच गया है।
परेशान यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर ख़ास टीम तैनात
यात्रियों की बढ़ती मुश्किलों को देखते हुए एयरपोर्ट पर एक ख़ास टीम बनाई गई है। इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी, इंडिगो और सुरक्षाकर्मियों (CISF) के लोग शामिल हैं। यह टीम एयरपोर्ट पर परेशान घूम रहे लोगों की मदद कर रही है, जैसे- टिकट का पैसा वापस (रिफंड) दिलाने में, दूसरी फ्लाइट में बुकिंग करवाने में या फिर उन्हें सही जानकारी देने में। इससे लोगों को थोड़ी राहत ज़रूर मिली है।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर का कहना है कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन 14 दिसंबर तक बड़ी मुश्किल से ही दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट में बुकिंग मिल पाएगी। इसलिए, अगर आप कहीं जाने की सोच रहे हैं, तो एक बार अपनी फ्लाइट की जानकारी ज़रूर ले लें
_235183797_100x75.jpg)
_1242515491_100x75.jpg)
_1392728676_100x75.png)
_1020751698_100x75.jpg)
_2079555886_100x75.png)