img

UP News: मुजफ्फरनगर के देवेंद्र उन सैकड़ों भारतीयों में से एक हैं जो अवैध रूप से अमेरिका पहुंचने की कोशिश में खतरनाक रास्तों से यात्रा करते हैं, मगर इतनी सारी समस्याओं का सामना करने के बाद अब उन्हें निर्वासित कर दिया गया है। अमेरिका पहुंचने के लिए उन्होंने जो यात्रा की वह एक भयावह कहानी है।

अमेरिका में मिली यातनाओं को याद करते हुए देवेंद्र कहते हैं कि जब वो और उनके साथी अमेरिकी सीमा में दाखिल हुए तो कुछ ही देर बाद उन्हें अमेरिकी सीमा सुरक्षा बल (बीएसपी) ने पकड़ लिया। उसे हथकड़ी लगाकर शिविर में भेज दिया गया। उन्हें 20 दिनों तक एक अमेरिकी शिविर में रखा गया। वहां भोजन और पेय पदार्थ बहुत खराब थे और बहुत ठंड थी। हाल ही में हमें अचानक हथकड़ी लगाकर विमान में बिठाया गया और सीधे भारत भेज दिया गया।

देवेंद्र को 2 फरवरी को अमेरिका से भारत भेजा गया था और वो पांच फरवरी तक अमृतसर आ गए। दविंदर ने कहा कि मैं अब कहीं नहीं जाऊंगा। मैं यहीं रहूँगा और खेती करूँगा। 40 लाख रुपए का कर्ज चुकाना मुश्किल होगा, मगर मैं अपने परिवार के साथ रहूंगा।