img

एक बड़ी खबर आ रही है जो यूक्रेन के लिए चिंता का सबब बन सकती है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सलाहकार ने उन्हें एक ऐसा नक्शा दिखाया है और ये दिखाकर दावा किया है कि यूक्रेन का असल में कोई अस्तित्व था ही नहीं।

दूसरी तरफ पश्चिमी देशों ने दावा किया है कि पुतिन को जो 17वीं शताब्दी का नक्शा दिखाया जा रहा है वह फ्रांसीसी नक्शा है। पश्चिमी देशों के मुताबिक ये 17वीं शताब्दी का नक्शा है जो अब शुक्र का एक मानचित्र है और इसमें यूक्रेन को अलग से नहीं दिखाया बल्कि पश्चिम में रूस का इलाका दर्शाया जा रहा है, मगर ये सभी पश्चिमी देशों के मुताबिक नहीं है।

रूस के राष्ट्रपति का ये मानना है कि जो कीव  है वो एक तरह से सांस्कृतिक राजधानी पुराने रुसी साम्राज्य की है। शिक्षा की बात हो ज्ञान की बात हो, दर्द की बात हो तो रूस में भी आज जितने टीचर आते थे वो यूक्रेन के इसी इलाके से आते थे और यहीं इस युद्ध की एक बड़ी वजह है।

कई विशेषज्ञ कहते हैं कि यही वजह है कि रूस ने यूक्रेन पर यानि कि पर भारी बमबारी नहीं की क्योंकि वो अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाकर रखना चाहता है। ये बात जिसे यूक्रेन सिरे से ख़ारिज कर देता है लेकिन ये युद्ध अब एक बहुत खतरनाक मोड़ पर आ चुका है। 

--Advertisement--