
parliament bombing: सर्बिया की संसद में मंगलवार 4 मार्च को चौंकाने वाला हंगामा देखने को मिला, जब विपक्षी सांसदों ने स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंक दिए। संसद के भीतर इस हिंसा के कारण पूरे देश में राजनीतिक संकट गहरा गया है। विपक्षी सांसदों ने जमकर बमबाजी की।
ये बवाल सरकार विरोधी प्रदर्शनों के समर्थन में किया गया, जो चार महीने पहले हुए एक हादसे से जुड़ा है। नवंबर 2024 में राजधानी बेलग्रेड के रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार की लापरवाही के कारण ये दुर्घटना हुई, लेकिन सत्तारूढ़ सर्बियाई प्रोग्रेसिव पार्टी (SNS) ने अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
संसद धुआँ धुआँ. ..
— Kadambini Sharma (@SharmaKadambini) March 4, 2025
सर्बिया की संसद में हंगामा..सांसदों ने अंडे फेंके …स्मोक बम चले pic.twitter.com/ju2MTikhr3
मंगलवार को जैसे ही सर्बियाई प्रोग्रेसिव पार्टी (SNS) के नेतृत्व वाली सरकार ने एक नए एजेंडे को मंजूरी दी, विपक्षी सांसद भड़क गए। कुछ सांसद अपनी सीटों से उठकर संसदीय स्पीकर की ओर दौड़े और सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई करने लगे। अचानक विपक्षी नेताओं ने स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंक दिए, जिससे संसद के अंदर काला और गुलाबी धुआं फैल गया। माहौल इतना अराजक हो गया कि कई सांसदों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उन्हें फौरन बाहर निकाला गया। संसद के भीतर हुए इस बवाल का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई।