img

Up Kiran, Digital Desk: गर्मी का मौसम आते ही सबसे बड़ी टेंशन क्या होती है AC चलाऊं या नहीं। अगर चला लिया तो फिर आती है दूसरी चिंता बिजली का बिल कितना आएगा। असल में  बहुत से लोग AC खरीदते तो हैं लेकिन उसके स्मार्ट फीचर्स का पूरा इस्तेमाल नहीं करते। वहीं सच्चाई ये है कि आपके AC में ही छिपे हैं बिजली बचाने के कुछ जबरदस्त मोड्स जो अगर सही तरीके से इस्तेमाल किए जाएं तो बिल काफी हद तक कम किया जा सकता है।

आज हम बात कर रहे हैं AC के ऐसे चार खास मोड्स की जिनकी मदद से आप बिजली भी बचा सकते हैं और ठंडी हवा का मजा भी ले सकते हैं। तो आईये जानते हैं-

बिजली बचाने का बादशाह है ये मोड

इको मोड जिसे कई ब्रांड्स एनर्जी सेवर मोड भी कहते हैं सबसे ज्यादा बिजली बचाने वाला मोड होता है। ये मोड AC की कंप्रेसर की स्पीड को कंट्रोल करता है ताकि जरूरत से ज्यादा बिजली खर्च न हो। इससे कूलिंग थोड़ी धीमी हो सकती है लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल में काफी बिजली की बचत होती है। गर्मी बहुत ज्यादा न हो तो हमेशा इको मोड पर AC चलाएं। हर महीने 15–20% तक बिजली बिल में राहत।

दूसरा मोड भी कमाल काम

अगर आप सोचते हैं कि ऑटो मोड सिर्फ एक नाम है तो सोच बदल लीजिए। ऑटो मोड आपके रूम की जरूरत के मुताबिक खुद से टेम्परेचर और फैन स्पीड कंट्रोल करता है। रूम में लोग ज्यादा हैं, तो थोड़ा ज्यादा कूल करेगा।  लोग कम हैं या तापमान ठीक है, तो खुद ही पावर डाउन करेगा।

दिनभर ऑफिस से घर लौटने के बाद सबसे पहले ऑटो मोड ट्राय करें। इससे अनावश्यक ओवरकूलिंग से बचाव और बिजली की सीधी बचत होगी।

तीसरा मोड भी है काम काम

सोते वक्त AC चालू छोड़ देना और सुबह तक चलने देना, सीधा असर बिजली बिल पर पड़ता है। लेकिन Sleep Mode इस समस्या का समाधान है। यह मोड रात में तापमान को धीरे-धीरे बढ़ाता है ताकि ज्यादा ठंड न लगे और बिजली की खपत घटे। आपकी नींद भी खराब नहीं होगी और जेब भी हल्की नहीं होगी।

बहुत काम का आखिरी वाला मोड

कई बार सोते वक्त हम AC ऑन करके सो जाते हैं और फिर वो घंटों चलता रहता है। टाइमर मोड इस लापरवाही को रोकेगा। आप तय कर सकते हैं कि AC 2 3 या 4 घंटे बाद खुद ही बंद हो जाए। इससे न सिर्फ बिजली बचेगी बल्कि AC की उम्र भी बढ़ेगी।

थोड़ा स्मार्ट बनिए बहुत सारा सेव करिए

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि बिजली बिल सिर्फ एसी चलाने से नहीं बढ़ता गलत तरीके से चलाने से बढ़ता है। अगर आप इन चार मोड्स को समझदारी से इस्तेमाल करें तो न सिर्फ बिजली का बिल घटेगा बल्कि आपको AC की मेंटेनेंस और सर्विसिंग में भी राहत मिलेगी।

--Advertisement--