img

उत्तराखंड टास्क फोर्स ने 3 युवकों को अरेस्ट किया है ये तीनों वन्यजीव तस्कर उधम सिंह नगर के बाजपुर से पकड़े गए हैं जो बहुत चालाक स्मगलर है एसएसपी STF द्वारा गठित सीइओ STF सुमित पांडे की देखरेख में और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली की टीम ने इन तीनों तस्करों को स्मगलिंग के दौरान पकड़ लिया तीनों तस्करों के पास से दो बाघों की खाल और 35 किलो बाघ की हड्डी मिली।

जानकारी के मुताबिक, ये अपराधी बीते काफी वक्त से वन्यजीवों की तस्करी कर रहे थे और इससे पहले भी उनके कुछ साथी अरेस्ट किए गए थे तब से STF इन तीनों शातिर वन्यजीव तस्करों की तलाश में जुटी हुई थी इसके बाद STF की टीम ने तीनों वन्य जीव तस्करों को उधम सिंह नगर के बाजपुर से अरेस्ट कर लिया है यह तीनों काशीपुर के रहने वाले हैं और बहुत वक्त से वन्य जीव अंगों की स्मगलिंग कर रहे थे।

इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि बीते काफी वक्त से STF द्वारा वन्य जीव तस्करों की धड़पकड़ के लिए सिक्रेट मिशन चलाया जा रहा था STF को ये इनपुट मिल रहे थे कि वन्य जीव अंगों की अवैध तस्करी की जा रही है। तस्करों की अवैध गतिविधियां यहां बढ़ रही है इसके बाद STF द्वारा मिशन चलाया गया और तीन शातिर वन्यजीव तस्करों को अरेस्ट किया गया है।

--Advertisement--