Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान की चर्चित सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। इस घोटाले में अरेस्ट झुंझुनूं की मोनिका जाट ने जयपुर स्थित महिला कारागृह में बच्ची को जन्म दिया है। ये घटना न केवल भर्ती घोटाले की गहराई को फिर से सुर्खियों में ला रही है बल्कि जेलों में महिला कैदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी चर्चा छेड़ रही है।
जेल में ही हुई डिलीवरी
मोनिका की डिलीवरी 4 अगस्त को जेल परिसर में मौजूद महिला चिकित्सालय में हुई। अदालत से जमानत नहीं मिलने के कारण वह गर्भावस्था के पूरे समय जेल में ही रही। डॉक्टरों की टीम ने महिला कैदी और नवजात, दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की। जेल प्रशासन का कहना है कि वर्तमान में मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और उनकी नियमित निगरानी की जा रही है।
गिरफ्तारी और धोखाधड़ी की कहानी
मोनिका जाट को राजस्थान पुलिस की SOG ने झुंझुनूं पुलिस लाइन से हिरासत में लिया था। जांच में सामने आया कि उसने SI भर्ती परीक्षा में धांधली कर अवैध रूप से सफलता हासिल की थी। मोनिका ने हिंदी विषय में उल्लेखनीय अंक अर्जित किए थे और उसे 34वीं रैंक भी मिली थी। हालांकि इस असाधारण प्रदर्शन के बाद उसकी परीक्षा पद्धति पर शक गहराया।
परीक्षा पेपर की कीमत 15 लाख
जांच एजेंसियों के अनुसार, मोनिका ने पौरव कालेर गिरोह से 15 लाख रुपए में पेपर खरीदा था। तकनीकी तरीकों जैसे ब्लूटूथ आदि का इस्तेमाल कर उसने परीक्षा में उत्तर प्राप्त किए और पास हो गई। लेकिन जब उससे दोबारा लिखित परीक्षा दिलवाई गई, तो वह मूलभूत प्रश्न भी सही ढंग से हल नहीं कर पाई। यहीं से उसकी असलियत उजागर हो गई।
जेल प्रशासन के इंतजाम सवालों के घेरे में
जहां एक ओर जेल अस्पताल में मोनिका की सुरक्षित डिलीवरी ने प्रशासन का प्रबंधन बेहतर दिखाया, वहीं इस पूरे मामले ने न्याय और सुरक्षा व्यवस्था पर नए सिरे से सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषकर यह कि भर्ती परीक्षाओं में फैला यह भ्रष्टाचार युवाओं के भविष्य को किस तरह प्रभावित कर रहा है।
_198248246_100x75.png)
_1722782038_100x75.png)
_112347108_100x75.png)
_1452953741_100x75.png)
_1552040195_100x75.png)