img

Up kiran,Digital Desk : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि 'देवभूमि' की पहचान और संस्कृति से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग उत्तराखंड की डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे।

सीएम धामी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि राज्य में घुसपैठियों ने फर्जी कागजों के आधार पर राशन कार्ड से लेकर निवास प्रमाण पत्र तक बनवा लिए हैं और सरकार अब एक-एक कागज की बारीकी से जांच करवा रही है।

कैसे होता है ज़मीन पर कब्ज़ा? CM ने खोला राज

काठगोदाम में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम धामी ने ज़मीन पर कब्ज़े के एक खास पैटर्न का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, "प्रदेश में पहले नीली-पीली-हरी चादर बिछाकर ज़मीन कब्ज़ाई जाती है और फिर वहां निर्माण हो जाता।" उन्होंने बताया कि सरकार ने इस तरह के 550 से ज़्यादा धार्मिक स्थलों की पहचान कर उन्हें हटायाज़मीनों को वापस अपने कब्ज़े में लिया उन्होंने साफ किया कि यह कब्ज़ा मुक्त अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

दंगाइयों को अब अपनी जेब से करनी होगी भरपाई

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा का ज़िक्र करते हुए सीएम धामी ने कहा कि अब यह एक नियम बन गया है कि जो भी दंगा करेगा, सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, तो उसकी भरपाई भी उसी से करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमाएं दो देशों से लगती हैं, और यहां शांति बनाए रखना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसी शांति और समानता के लिए प्रदेश में सबके लिए एक जैसा कानून, यानी समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किया गया है।

अर्धसैनिक बलों के परिवारों के लिए बड़ा ऐलान

इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने अर्धसैनिक बलों (पैरामिलिट्री फोर्स) के जवानों और उनके परिवारों के लिए एक बहुत बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब ड्यूटी के दौरान किसी भी पैरामिलिट्री जवान के बलिदान होने पर राज्य सरकार उनके परिवार को 10 लाख की जगह 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी।

इस ऐलान के साथ धामी सरकार ने एक तरफ जहां 'अतिक्रमण' और 'डेमोग्राफी बदलने' वालों को कड़ा संदेश दिया है, वहीं दूसरी तरफ देश के प्रहरियों के प्रति अपना सम्मान भी प्रकट किया है।

  • CM धामी ने कहा- उत्तराखंड में घुसपैठियों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।
  • कब्ज़े के पैटर्न का खुलासा: 'नीली-पीली-हरी चादर' बिछाकर होता है ज़मीन पर कब्ज़ा, ऐसे 550 अवैध निर्माण हटाए।
  • दंगाइयों को सख्त चेतावनी: अब जो भी दंगा करेगा, नुकसान की भरपाई उसी की जेब से होगी।
  • अर्धसैनिक बलों के लिए बड़ा ऐलान, शहादत पर परिवार को अब 10 की जगह 50 लाख मिलेंगे।