img

Up Kiran, Digital Desk: स्वास्थ्य को लेकर हुई एक बहुत बड़ी और प्रतिष्ठित स्टडी 'द लैंसेट' (The Lancet) में एक बेहद चिंताजनक बात सामने आई है. इस स्टडी के अनुसार, भारत में पुरुषों की तुलना में महिलाएं कुछ गंभीर और लंबी चलने वाली बीमारियों (Chronic Diseases) की वजह से समय से पहले मौत का शिकार हो रही हैं. यह खुलासा भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी चेतावनी है.

कौन सी हैं ये बीमारियां?

यह स्टडी मुख्य रूप से 4 बड़ी गैर-संक्रामक बीमारियों (Non-communicable diseases) पर आधारित है, जिनमें शामिल हैं:

दिल की बीमारियां (जैसे हार्ट अटैक, स्ट्रोक)

कैंसर

डायबिटीज (शुगर)

सांस से जुड़ी पुरानी बीमारियां (जैसे अस्थमा)

क्या कहती है स्टडी: लैंसेट की इस ग्लोबल स्टडी में पाया गया है कि दुनिया भर में तो इन बीमारियों से पुरुषों की मौत का खतरा महिलाओं से ज्यादा होता है, लेकिन भारत और दक्षिण एशिया में यह ट्रेंड उल्टा है. यहां 30 से 70 साल की उम्र की महिलाओं में इन बीमारियों से मरने का खतरा पुरुषों की तुलना में कहीं ज़्यादा है.

यह स्टडी बताती है कि भारतीय समाज में महिलाओं का स्वास्थ्य आज भी एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है. अक्सर महिलाएं अपने परिवार की देखभाल में अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं. समय पर जांच न कराना, इलाज में देरी और सामाजिक-आर्थिक कारण उन्हें इन जानलेवा बीमारियों के प्रति और भी ज्यादा संवेदनशील बना देते हैं.