_39040565.png)
Up Kiran, Digital Desk: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव रविवार शाम यमुना नदी के पास गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास मिला। इससे पहले पुलिस को एक पत्र मिला था, जिसमें उसने सिग्नेचर ब्रिज से कूदने की बात लिखी थी। शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।
त्रिपुरा की रहने वाली स्नेहा 7 जुलाई से लापता थी। उसी दिन की घटना को याद करते हुए दिल्ली में उसके पड़ोसी पारस छिकारा ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे जब वे ड्यूटी से लौटे, तो स्नेहा गलती से उनकी कार में बैठ गई थी। वह समझ रही थी कि वही उसकी बुक की गई कैब है। उसकी मां ने कार की नंबर प्लेट की फोटो भी ली थी। पारस ने स्नेहा को बताया कि वह गलत गाड़ी में बैठ गई है, जिसके बाद वह अपनी असली कैब में बैठकर निकल गई।
पुलिस जांच में एक कैब ड्राइवर ने भी पुष्टि की कि उसने स्नेहा को सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा था। परिजनों द्वारा दिए गए नोट और दोस्तों के अनुसार, स्नेहा पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव में थी। 9 जुलाई को पारस ने उसकी मां और बहन को मेहरौली थाने छोड़ा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।