_1419480094.png)
Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों गोरखपुर के दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर में उस परिवार से मुलाकात की, जिनका बेटा दीपक गुप्ता नीट की तैयारी कर रहा था और हाल ही में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
गो-तस्करों ने ली 19 वर्षीय छात्र की जान
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, यह वारदात 15 सितंबर की रात पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआचापी गांव में हुई। गो-तस्करी में लिप्त बदमाशों ने 19 वर्षीय दीपक गुप्ता की हत्या कर शव को गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर फेंक दिया। इस निर्मम घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
परिजनों से मिलकर भावुक हुए CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र के पिता दुर्गेश गुप्ता से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा, "यह दुख असहनीय है। सरकार हर कदम पर आपके साथ है और पूरी मदद की जाएगी।"
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवार की हर जरूरत को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने पुलिस को कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिए। इस मुलाकात के दौरान गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे।
तीन दिन तक रहा तनाव, पुलिस ने तेज़ की कार्रवाई
घटना के बाद इलाके में तीन दिनों तक भारी तनाव बना रहा। ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई और ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। अब तक कई गो-तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो आरोपी मुठभेड़ में घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं।