कोरोना खत्म करने की कोशिशों के बीच आई एक बुरी खबर, WHO ने दी परेशानी बढ़ाने वाली जानकारी

img

नई दिल्ली॥ डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है। वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ ने बड़ी चेतावनी दी है।

डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक डॉ. रेयान ने बुधवार को की गई मीडिया ब्रीफिंग में कोविड-19 कब नष्ट हो जाएगा की भविष्यवाणी करने की कोशिश के विरूद्ध चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई इसका कोई टीका भी पाया जाता है, तब भी वायरस को नियंत्रित करने के लिए “बड़े पैमाने पर प्रयास” की आवश्यकता होगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. रेयान ने बताया कि ये बात सामने लाना अहम है कि कोविड-19 हमारे समुदायों में सिर्फ 1 और स्थानिक वायरस बन सकता है, और हो सकता है कि कोविड-19 कभी जाए ही नहीं। एड्स दूर नहीं हुआ है, लेकिन हम वायरस के साथ रहने लगे हैं।

पढ़िएःचेक कर लें अपना बैंक अकाउंट, सरकार ने डाले हैं दो-दो हजार रुपए, नहीं आए तो इस नम्बर पर करें फोन

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कोई भी भविष्य़़वाणी कर सकता है कि ये वायरस नष्ट हो जाएगी। वर्तमान में 100 से अधिक टीके विकसित हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि खसरा जैसी कई अन्य बीमारियां हैं, जो अभी भी मौजूद हैं, उनके लिए टीके होने के बावजूद ये नष्ट नहीं हुआ हैं। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि संभव है कि कोविड-19 कभी खत्म ना हो।

Related News