सामने आया विंग कमांडर अभिनंदन का नया कारनामा, अब इस बड़े मिशन की वजह से फिर उड़ाया मिग-21 विमान!

img

नई दिल्ली ।। आज एयर फोर्स अपना 87वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मंगलवार विंग कमांडर अभिनंदन ने हिंडन एयर बेस में एयर शो के दौरान लड़ाकू प्लेन मिग-21 उड़ाया। एयर शो में बालाकोट पर हमला करने वाले अन्य लड़ाकू विमानों ने भी हवा में करतब दिखाए।

एयर शो में अभिनंदन ने एवेंजर फॉर्मेशन में 3 मिग-21 विमानों की अगुवाई की। वहीं बालाको़ट के हीरो ग्रुप कैप्टेन सौमित्र तमास्कर ने जैगुआर और हेमंत कुमार ने मिराज 2000 उड़ाया। अभिनंद़न ने मिग-21 से जब हवा में करतब दि़खाया तो दर्शकों ने तेज स्वरों में अपनी खुशी जाहिर की।

पढि़ए-सेना पर बड़ा आतंकी हमला, हमले में इतने की गई जान, चारों और मची खलबली…

एयर फोर्स दिवस के मौके पर आर्मी में हाल ही में शामिल किए गए अपाचे हैलीकॉप्टर और ट्विन रोटर ब्लेड चिनूक के अलावा कई अन्य विमानों ने हवाई करतब दिखाए। बता दें कि इस कार्यक्रम में तीनों आर्मी के प्रमुख शामिल हैं। स्‍थापना दिव़स की शुरुआत नए एयर फोर्स प्रमुख आरकेएस राकेश भदौरिया की सलामी के साथ हुई। इस मौके पर तीनों आर्मी के प्रमु़खों ने नई दिल्ली के वॉर मेमोरि़यल पर जाकर जवानों को श्रद्धांज़लि भी दी।

Related News