img

 

कोरोना वायरस के कहर के बीच चीन में नए वायरस ने हंगामा मचा रखा है. आपको बता दें कि ऐसे में चीन के युनान प्रोविन्स के व्यक्ति की हंता वायरस से मौत हो गई है. मृत व्यक्ति एक बस में सफर कर रहा था. इसके बाद उस बस में सफर कर रहे 32 अन्य लोगों की भी जांच की गई है.

गौरतलब है कि एक तरफ जब दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, उसी वक्त हंता वायरस से मौत की ये खबर आई है. इसके साथ ही हंता वायरस कोई एक वायरस नहीं होता. बल्कि कई वायरसों के समूह को इस नाम से संबोधित किया जाता है. ये वायरस आमतौर पर चूहों में पाया जाता है, लेकिन इस वायरस से चूहों को कोई नुकसान नहीं होता.