छत्तीसगढ़ स्थित कोरबा में बीती देर रात तेज रफ्तार बारातियों से भरी बोलेरो डिवाइडर से जा टकराई। दुर्गटना में बच्चे सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिसमें से चार बुरी तरह से घायल हैं। घायलों का हॉस्पिटल में उपचार जारी है।
ये घटना बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम मोरगा एनएच रोड पर घटी। बांगों पुलिस से आज को प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम मोरगा नेशनल हाइवे पर बारातियों से भरी बोलेरो डिवाइडर में जा घुसी।
एक्सीडेंट के बाद वाहन में फंसे लोगों को राहगीरों की सहायता से बाहर निकाला गया। बोलेरो पर महिला सहित बच्चे आधा दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में सभी घायल हुए हैं। वहीं चार की हालत बहुत बुरी है। सभी घायलों कटघोरा के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चार लोगों को रिफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

_1251310932_100x75.jpg)
_1154588006_100x75.jpg)
_884485406_100x75.jpg)
_1545326548_100x75.jpg)