img

एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। जी हाँ, जिस दिन का हम सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार था वो दिन आ गया है और एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट में भारत जो है वो 2 सितंबर को खेल सकता है। तो वहीं पाकिस्तान से 10 सितंबर को मुकाबला हो सकता है और फिर 17 तारीख को पाकिस्तान से भिड़ंत हो सकती है।

ऐसे में एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें जो है वो तीन तीन बार मुकाबले जो है वो खेल सकती है। छह टीमों को दो ग्रुप में डिवाइड किया गया है जो ग्रुप ए है। क्योंकि जो लोग हमारे साथ अभी जुड़े हैं मैं उनको भी बता दूं कि छह टीमों को दो ग्रुप्स में डिवाइड किया गया है। जो ग्रुप वन है उसमें है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम।

वहीं दूसरी तरफ जो ग्रुप टू है यानी कि जो ग्रुप बी है उसमें है श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम। ऐसे में इन छह टीमों को दो ग्रुप में डिवाइड किया गया है और ये टीमें जो हैं वह लीग स्टेज की लीग से टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगी।

--Advertisement--