कुंभ कोरोना जांच घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा, सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप

img

हरिद्वार॥ AAP कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग घोटाले को लेकर मुखर है। इसी मसले पर गुरुवार को आप ने चन्द्राचार्य चौक से देवपुरा चौक तक पैदल मार्च निकाला। इस अवसर पर ‘आप’ प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि घोटाले से न केवल देश बल्कि विदेशों में भी भारत की साख को बट्टा लगा है।

BJP सरकार के राज में अधिकारियों और उनके नेताओं की भूमिका साफ तौर पर इस घोटाले में सामने आ रही है। आप नेता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इतने बड़े घोटाले पर न्यायिक जांच होनी चाहिए, जिसकी अध्यक्षता किसी सीटिंग जज द्वारा होनी चाहिए, ताकि जांच जल्दी और बिना किसी दबाव के हो। सीएम को स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते नैतिक आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।

पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि BJP की सरकार में उनके अपने लोग इस आपदा में भी अवसर ढूंढ रहे हैं। इनका केवल चेहरा बदला है चरित्र नहीं। सरकार पूरी तरह घोटालों में डूबी है, लेकिन अब इनके पाप का घड़ा भर चुका है।

जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में सरकार नाकाम रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कि सरकार ने एक तरफ जनता के सामने झूठे आंकड़े रखकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की, वहीं दूसरी तरफ इनके अधिकारी और नेताओं ने मिलकर इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया जिसका प्रमाण एसडीसी फाउंडेशन से मिलता है जो शुरू से हरिद्वार के आंकड़ों पर सरकार पर सवाल उठा रही थी।

एसडीसी फाउंडेशन ने 1 से 30 अप्रैल के बीच पूरे प्रदेश में हुए कोरोना टेस्टों का विश्लेषण किया जिनमें हरिद्वार में 600291 जांच में 17335 मामले पॉजिटिव आए। जबकि इस दौरान अन्य 12 जिलों में कुल 442432 टेस्ट हुए जिनमें 62775 मामले पॉजिटिव आए। आंकड़े साफ तौर पर हरिद्वार में टेस्ट के नाम पर बड़े घोटाले की और इशारा कर रहे हैं।

Related News