ऋषिकेश। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Badrinath Highway) पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक टैक्सी के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने राहत-बचाव अभियान शुरू किया, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Badrinath Highway) पर ब्रह्मपुरी आश्रम के निकट मुंबई के यात्रियों से भरी एक टैक्सी खाई में गिर गई। इस टैक्सी में छह लोग सवार थे। ये सभी हरिद्वार से बदरीनाथ की तरफ जा रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल भेजा गया है। टैक्सी ड्राइवर ऊखीमठ का रहने वाला बताया जा रहा है।
एसपीएस राजकीय अस्पताल से गंभीर घायलों को एम्स रेफर कर दिया गया है। रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ निवासी घायल टैक्सी चालक रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह और महाराष्ट्र के ग्रेटर मुंबई के सी -714 का एम्स में उपचार चल रहा है। एक मृतक यात्री की पहचान शिवजी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी मुनि की रेती रितेश शाह ने बताया कि अन्य तीन मृतक यात्रियों की भी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। (Badrinath Highway)
Nupur Sharma को राहत, गिरफ्तारी की मांग वाली याचिका पर SC नेसुनवाई से किया इनकार
--Advertisement--