एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ‘मामी’ के चेयरपर्सन पद से दिया इस्तीफा, पोस्ट शेयर कर बताया कारण

img

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिये ‘मामी (मुंबई एकेडमिक ऑफ़ मूविंग इमेज) के चेयरपर्सन पद से अपने इस्तीफे का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। अपनी पोस्ट में दीपिका ने लिखा-‘मामी के बोर्ड मे शामिल होना और चेयरपर्सन के तौर पर सफर करना मेरे लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा है।

actress deepika padukon

एक कलाकार के तौर पर ये बेहद सशक्त अनुभव था कि पूरी दुनिया के टैलेंट और सिनेमा को मुंबई में लाना, मेरा दूसरा घर। मुझे ऐसा लगता है कि, मेरे पास इस वक्त जितना काम है, उसमें मैं मामी पर उतना फोकस और ध्यान नहीं दे पाऊंगी, जितना इसके लिए जरूरी है। मैं ये मानते हुए इससे अलग हो रही हूँ कि ये सबसे बेहतर हाथों में है और एकेडमी के साथ मेरा रिश्ता और जुड़ाव जिंदगी भर रहेगा।’

दीपिका के इस फैसले से हर कोई हैरान है। बता दें कि दीपिका पादुकोण साल 2019 में मामी (मुंबई एकेडमिक ऑफ़ मूविंग इमेज) की चेयरपर्सन बनी थी। वर्कफ़्रंट की बात करें तो दीपिका की आगामी फिल्मों में 83 ,पठान, सर्कस के अलावा सकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड मूवी भी है। जिसमें वो अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आयेंगी।

Related News