img

डेस्क. TV एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने बिग बॉस कंटेस्टेंट बनकर घर-घर में अपनी पहचान बना ली। नेहा के करियर ने लाइफ ओके के कॉमेडी सीरियल ‘मैडम मे आई कम इन’ से रफ्तार भरनी शुरू की। इसके बाद उन्हें बिग बॉस के सीजन 12 कंटेस्टेंट बनने का मौका मिला।

TV एक्ट्रेस नेहा पेंडसे इन दिनों अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी फोटो के साथ फिट बॉडी का मैसेज फैंस के साथ शेयर किया है। नेहा पिंक मोनॉकनी में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं।

नेहा ने अपने एक टीवी शो के लिए वेट लूज किया था क्योंकि उनके शो के मेकर ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था। बता दें कि नेहा ने अपने वेट जूल जर्नी के बारे में बताते हुए फैंस से कहा है कि वो अपने आप से प्यार करें लेकिन कोशिश ये होनी चाहिए कि आप फिट हैं।

मुंबई में पैदा हुईं नेहा शुभांगी पेंडसे की बेटी हैं। 33 साल की नेहा ने मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। नेहा को टीवी शो ‘मे आई कम इन मैडम?’ के ‘संजना’ किरदार से लोगों के बीच पहचान बनाने का मौका मिला।

TV एक्ट्रेस नेहा पेंडसे के मराठी टीवी शो ‘भाग्यलक्ष्मी’ को काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा हसरतें, कॉमेडी दंगल, फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा और इंटरटेनमेंट की रात जैसे शोज और बॉलीवुड की फिल्मों ‘दाग: द फायर’, ‘देवदास’ और ‘स्वामी’ में अहम किरदार निभाया है।