एडिलेड टेस्ट- इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रनों की दरकार

img

ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध यहां खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमट गई। पहली पारी में 53 रनों की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में 9 विकेट पर मात्र 36 रन ही बना सकी। मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हुए जिसके बाद टीम इंडिया अपने अब तक के सबसे कम स्कोर पर सिमट गई।

Team india test

दूसरी पारी में टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। सबसे अधिक 9 रन मयंक अग्रवाल ने बनाये।एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे,जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रनों सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को अब मैच जीतने के लिए मात्र 90 रनों की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए।

ज्ञात करा दें कि ये टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर 42 रन था। 24 जून 1974 में टीम इंडिया इंग्लैंड के विरूद्ध लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मात्र 42 रन पर सिमट गई थी। इतने बरस गुजरने के बाद भारत ने खुद अपना ये शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत का न्यूनतम स्कोर 58 रन था।

 

Related News