
बक्सर 15 सितम्बर. कोरोना संक्रमण के दौर में सजग चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत बक्सर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर सभी तैयारियों को पूरा कर रहा है. कारण है कि 2015 विधानसभा चुनाव से हटकर कुछ विशेष ऐतिहातन तैयारिया की गई है |गत विधानसभा चुनाव में जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में कुल बुथो की संख्या 1265 थी जो इस बार 579 सहायक बुथो के इजाफे के साथ बढ़कर 1844 हो गई है .
बता दें कि सहायक बुथ कोरोना को लेकर सामन्य दूरियों को ध्यान में रखकर बनाये गये है |जिले में कुल मतदाता की संख्या 12 लाख 56 हजार 35 है इस क्रम में पुरुष मतदाता की संख्या 06 लाख 68 हजार 37 है जबकी महिला मतदाता की संख्या 05 लाख 87 हजार 985 की है .
जिलानिर्वाची अधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर के हवाले से बताया गया है कि मतदान केन्द्रों से लेकर मतगणना केंद का भौतिक सत्यापन कर पाई गई त्रुटियों को पूरा कराया जा रहा है |मूल बुथो के साथ सहायक बुथो का भी गठन कर स्थान पर पाई गई कमियों को दूर किया जारहा है |
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लिंगानुपात में मतदाता सूची में पिछड़ रही महिलाओं के नामो को विभिन्य जागरूकता अभियान के तहत शहर से ग्रामीण स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं विशेष कर प्रवासी महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया गया है |फलस्वरूप हाल के दिनों में 07 हजार 365 नये महिला मतदाता के नाम म तदाता सूची में दर्ज किये गये है |