दिल्ली के बाद BJP को लगने जा रहा है एक तगड़ा झटका, 25 बीजेपी विधायक नाराज़, खेमे में हलचल तेज

img

नई दिल्ली॥ भारत के साउथ राज्य कर्नाटक से एक बार फिर बड़ी सियासी खबर सामने आ रही है। जी हां लम्बे सियासी घमासान के बाद बनी बीजेपी नेतृत्व वाली येदियुरप्पा सरकार एक बार फिर सन्कट में घिरती नजर आ रही है। कर्नाटक राज्य के राजनीतिक सूत्रों की मानें तो एक बार फिर येदियुरप्पा की परेशानी बढ़ सकती हैं।

येदियुरप्पा की मुश्किल बढ़ने के पीछे जो बड़ी वजह बताई जा रही है वो ये कि भारतीय जनता पार्टी के 24 से अधिक नेता सीएम बीएस येदियुरप्पा से नाराज चल रहे हैं। कर्नाटक की सियासत एक बार फिर करवट ले सकती है। इसके पीछे की वजह है मुख्यमंत्री येदियुरप्पा। जी हां लंबी खींचतान के बाद 2019 में बनी येदियुरप्पा सरकार पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

भाजपा के कम से कम 20-25 एमएलए राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा से नाराज बताए जा रहे हैं। नाराज नेताओं ने आगे की रणनीति को लेकर एक बैठक भी बुलाई। बताया जा रहा है कि ये बैठक प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के घर पर हुई।

पढि़एःनेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी को लेकर आई बड़ी खबर, कश्मीर में अचानक नई पार्टी का हुआ ऐलान, ये वरिष्ठ नेता हुए शामिल

आगामी रणनीति को लेकर बुलाई गई इस मीटिंग में मौजूद विधायकों की ओर से एक लेटर के जारी होने की भी खबर मिली है। हालांकि इस खत पर किसी एमएलए के दस्तखत नहीं होने से इसकी सत्यता की पुष्टि करना मुश्किल है।

Related News