img

शाहजहांपुर॥ जिले में खुटार क्षेत्र से फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे सेना में भर्ती (Indian Army Recruitment) किए गए लोगों पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। वही सरकार ने गंभीरता लेते हुए इस मामले में दोषी पाए गए लेखपालराकेश कांत को निलंबित कर दिया है एवं अन्य कर्मचारियों पर भी गाज गिरने की तैयारी तय है।

Army recruitment

आपको मालूम रहे सेना (Indian Army Recruitment) में फर्जी निवास प्रमाण पत्र लगाकर हुए बुलंदशहर के उपेंद्र और अमन कुमार ने खुटार का पता लिखा कर निवास प्रमाण पत्र बनवाया था। दोनों ने खुटार के जन सेवा केंद्र संचालक आफताब खान के माध्यम से फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाए थे।

Adani Group के सोलर प्लांट में नौकरी ना देने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, रास्ते की जमीन हथियाने का आरोप

दोनों सेना में भर्ती होकर ट्रेनिंग पर हैं। उपेंद्र और अमन के निवास पर पत्र सत्यापन में आए तो जांच में पता चला कि इस नाम के लोग खुटार के मोहल्ला इंदिरा नगर और सरोज नगर में नहीं रहते हैं

इसके बाद पुलिस ने सत्यापन करने आए लखीमपुर के थाना मितौली निवासी शहवाज मुकेश और थाना मैगलगंज के गांव फतेहपुर निवासी अनिरुद्ध को 16 दिसंबर को पकड़ा गया था ,पूछताछ में यह पता चला कि प्रमाण पत्र फर्जी हैं तभी जन सेवा केंद्र आफताब खान को गिरफ्तार किया गया था और जेल भेजा गया था।

मामले में 9 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज थी ।फर्जी प्रमाण पत्र बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया और तहसीलदार को आदेश दिए कि इसकी जांच की जाए ,जांच में दोषी पाया गया लेखपाल राकेश कांत को निलंबित कर दिया गया है।(Indian Army Recruitment)

पुवायां तहसील के एसडीएम दशरथ कुमार ने बताया लेखपाल राकेश कांत को निलंबित किया गया है लेखपाल से जवाब तलब किया गया है ,जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

उधर पुलिस सूत्र भी सेना में फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र लगाकर भर्ती करने की जांच कर रहे हैं, जिससे कई अन्य कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है।(Indian Army Recruitment)

Shahjahanpur: पुलिस ने छापा मार कर की कार्यवाही, अवैध राइफल बा बंदूक सहित गिरफ्तार

--Advertisement--