बिहार ।। सुशासन बाबू के राज्य बिहार से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां बीते बुधवार को एक पति ने अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल गया, उसके एक दिन के बाद पति ने अपने ससुराल में बहुत ही भयावह करतूत को अंजाम दे डाला।
पढ़िए- इंस्पेक्टर साहब महिला कॉस्टेबल से करवा रहे थे मालिश, VIDEO वायरल
www.upkiran.org
मामला भागलपुर के नवगछिया इलाके का है। यहां एक पति ने शादी के एक दिन बाद अपनी पत्नि की गला दबाकर हत्या कर दी। जबकि एक दिन पहले दोनों की शादी खगड़िया के एक मंदिर में संपन्न हुई थी। हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार चल रहा है।
पढ़िए- चोरी के आरोप में नाबालिग को थाने में लाकर किया हैवानियत का नंगा नाच, VIDEO वायरल
ये है पूरा मामला
वारदात होने के बाद बताया जा रहा है कि आरोपी पति (संजीव कुमार) की शादी 2 दिन पहले सोनी नाम की लड़की के साथ हुई थी। फिर शादी के एक दिन बाद संजीव अपनी पत्नी के साथ ससुराल आ गया।
फिर ससुराल में पहुंचने के बाद संजीव अपनी पत्नी के परिजनों से 2.75 लाख रूपये दहेज में मागने लगा। ससुराल वालों ने संजीव को बहुत समझाया कि वह दहेज ना ले, लेकिन वह नहीं माना और अपनी जिद पर अड़ा रहा।
पढ़िए- VIRGINITY TEST: शादी के बाद सास ने दिया सफ़ेद तौलिया और कहा कि…
फिर ससुराल वाले ने दहेज नहीं दिया तो उसी रात संजीव ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। सुबह सोनी के परिजन जब कमरे में पहुंचे तो उसके परिजनों ने उसका शव देखकर बिलख-बिलख के रोने लगे। फिलहाल पुलिस आरोपी संजीव की तलाश में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।