img

बॉलीवुड की बिंदास बाला कंगना रनौत और पंजाबी पुत्तर Diljit Dosanjh के बीच कुछ दिन थमने के बाद अब एक बार फिर से ट्विटर वार शुरू हो गई है। दिलजीत के जवाब ना देने के बावजूद कंगना लगातार उन्हें टैग कर ट्वीट कर रही थी, जिसके बाद अब दिलजीत ने भी उन्हें अनोखे अंदाज में जवाब दिया है।

KANGNA-DILJIT TWITTER WAR AGAIN

दरअसल एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने अपने हर ट्वीट के साथ ‘दिलजीत कित्थे आ’ टैग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद तो यह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। कंगना ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह पीले रंग की साड़ी पहने हुए हैं। साथ ही उन्होंने लिखा- ‘हैदराबाद में 12 घंटे की शूटिंग के बाद एक चैरिटी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई के लिए रवाना हुई। मैं पीले रंग की ड्रेस में कैसी दिख रही हूं? इसके अलावा # ‘दिलजीत कित्थे आ’? हर कोई ट्विटर पर यहां उसकी तलाश कर रहा है।’

इसके बाद Diljit Dosanjh कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने मज़ेदार अंदाज में ट्वीट करते हुए अपने दिन भर का शेड्यूल शेयर कर दिया। दिलजीत ने लिखा- ‘सवेरे उठके जिम लगाया, फिर पूरा दिन काम किया और अब सोने जा रहा हूं। आ लओ फड़ लओ मेरा शेड्यूल (ये लो मेरे पूरे दिन का शेड्यूल)।

आपको बता दें कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच जमकर ट्विटर वार हुई थी, जिसमें Kangana Ranaut ने Diljit Dosanjh को करण जौहर का ट्टटू तक कह डाला था। कंगना ने किसान आंदोलन के हाईजैक होने की बात कही थी और साथ ही आंदोलन में शामिल बुजुर्ग महिला महिंदर कौर को शाहीन बाग की दादी बिलकिस बानो कह दिया था, जिसके बाद भड़के दिलजीत ने भी उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाईं थी।(Filmography and accolades)

Kangana Ranaut पूर्वजों के मंदिर का करवाना चाहती हैं भव्य निर्माण !

 

--Advertisement--