img

बिहार। बिहार के दानापुर जिले में सेना भर्ती में अग्निवीरों (Agniveer Recruitment Rally) की बहाली के लिए सेना भर्ती कार्यालय दानापुर, बिहार में 1 से 14 दिसंबर तक भर्ती रैली की जाएगी। सेना ने भर्ती रैली के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि नगर पंचायत और निगम चुनाव कि ऐलान की वजह से अक्टूबर माह में होने वाली भर्ती रैली को रोक दिया गया था।

ऐसे में अब इस भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) का आयोजन 01 दिसंबर से शुरू किया जा रहा है। एक से लेकर 13 दिसंबर तक चलने वाली ये भर्ती रैली सात जिलों गोपालगंज, वैशाली, सारण, पटना, सीवान, बक्सर और भोजपुर में आयोजित की जाएगी। इसके माध्यम से सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी, क्लर्क/एसकेटी और ट्रेडमैन के पदों पर 8वीं और 10वीं पास युवाओं को मौका मिलेगा। इसके बाद 14 दिसंबर को बिहार और झारखंड के सभी जिलों की महिला आवेदकों के लिए सैन्य पुलिस की भर्ती रैली आयोजित होगी। (Agniveer Recruitment Rally)

रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 15 नवंबर तक एडमिट कार्ड उनकी मेल आईडी से भेज दिए जाएंगे। वहीं महिला उम्मीदवारों में सिर्फ उन्हीं को एडमिट कार्ड भेजा जाएगा जो कट ऑफ प्रतिशत की मेरिट सूची में आएंगी। रैली में अभ्यर्थियों को अधिसूचना में दी गई जानकारी के अनुसार दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य होगा।(Agniveer Recruitment Rally)

Virat-Anushka Love Story: जब टूटने की कगार पर पहुंच गया था अनुष्का-विराट का रिश्ता

Chinese Spy Ship In Indian Ocean: China ने फिर चली चाल, हिंद महासागर में भेजा जासूसी जहाज, अलर्ट मोड़ पार नेवी

--Advertisement--