89 रनों पर ऑलआउट होने पर आया कप्तान शुभमन गिल का बयान, गिनाई गलतियां

img

आईपीएल में कल गुजरात का सामना दिल्ली से हुआ। इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने खूब कहर ढाया है। नतीजा ये रहा कि गुजरात के बल्लेबाज 89 रनों पर ही ढेर हो गए।

पंत की टीम ने जीटी के खिलाफ छह विकेट से मुकाबला जीतकर अपनी हौसलाअफजाई की मगर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात को भी ऐसी बैटिंग की उम्मीद नहीं रही होगी और दिल्ली की गेंदबाज़ी के आगे गुजरात की पूरी टीम महज 17.3 ओवर में 89 रनों पर सिमट गई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मौदान में हार का सामना करने वाली जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने भी हार को लेकर निराशा जताया।

हार के बाद शुभमन गिल ने कहा हम लोगों ने खराब बैटिंग की। हमें इस मैच को भूलकर आगे बढ़ना होगा। पिच अच्छी थी मगर हमारे बल्लेबाज़ों के शॉट का चयन खराब रहा। विकेट ठीक था। पर अगर आप हमारे (मेरे, साहा और साई के) आउट होने के तरीकों को देखोगे तो इसका पिच से कोई लेना देना नहीं था।
 

Related News