वायुसेना ने आतंकी ठिकानों पर किया बड़ा हवाई हमला, किए तीन बड़े अड्डे तबाह, आतंकियों में मची भगदड़

img

नई दिल्ली॥ इजराइली वायुसेना ने फलस्तीन की ओर से फिर से प्रक्षेपास्त्र दागे जाने के बाद 24 घंटों में दूसरी बार हमास पर हमले किए। इजराइली सेना ने बताया कि गाजा से बृहस्पतिवार शाम को इजराइल की ओर प्रक्षेपास्त्र दागा गया। इससे पहले बुधवार को भी एक प्रक्षेपास्त्र दागा गया था।

सेना ने एक बयान में बताया कि कुछ समय पहले, जवाब में (इजराइली) विमान ने दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन के एक नौसेन्य निशाने, एक एक भूमिगत ढांचे और उत्तरी गाजा में एक सैन्य परिसर’’ को निशाना बनाया। गाजा में फलस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने पुष्टि की कि हमास में तीन स्थानों पर हमले हुए जिनसे नुकसान हुआ है। इस दौरान दोनों पक्षों से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आपको बता दें कि इजराइल ने अपनी एक बस्ती में फलस्तीन की ओर से रॉकेट दागे जाने के बाद बुधवार को लड़ाकू विमानों से हमास के नियंत्रण वाले गाजा पट्टी में हथियारों की एक इकाई पर हमला किया। सेना के बयान के अनुसार, ‘‘इजराइली क्षेत्र में रात में गाजा पट्टी से रॉकेट दागा गया था। जवाब में लड़ाकू विमानों ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास की हथियार निर्माण इकाई पर हमला कर दिया।’’

पढ़िए-रिषभ पंत से पूछा- विश्व में आपका सबसे पसंदीदा बल्लेबाज कौन है, जवाब जानकर खुशी होगी

Related News