img

आज के व्यस्तता के चलते हर व्यक्ति अपने अनमोल जीवन के स्वस्थ्य ​के लिए समय नहीं दे पाता है। लेकिन ​जिस तरह से दिन पे दिन बिमारियां पनपती जा रही हैं, इस हिसाब से सभी को अपनी सेहत ध्यान रखना जायज है। जैसा की वायु प्रदुषण का प्रकोप भारत में किस कदर जारी रहा है।

तो यहां खोला गया दुुनिया का सबसे पहला एचआईवी पॉजिटिव स्पर्म बैंक, जाने इसका फायदा

ये बात किसी छिपी नहीं है। लेकिन अब आलम ये है की अब जब भारत में इसका कहर कम हुआ, तो अब इस वायु प्रदूषण का प्रकोप ईरान पर छा गया जी हां आपको बतातें चलें की अभी-अभी भारत की राजधानी दिल्‍ली में हवा में घुले जहर के कारण स्‍कूल कई दिनों तक बंद थे और अब ईरान में भी वायु प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है।

इस कारण यहां के तमाम शिक्षण संस्‍थानों को शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया गया। तेहरान प्रांत के वायु प्रदूषण जांच समिति ने कारों पर प्रतिबंध लगाने के साथ लोगों को पार्क व हरे भरे जगहों में सामूहिक गतिविधि में शामिल नहीं होने की सलाह दी है।

हाईटेंशन तार गिरने से गोदाम व ट्रक में लगी भींषण आग, हादसे में 2 की मौत व 3 गंभीर रूप से घायल

12 मिलियन जनसंख्‍या वाले तेहरान में वायु प्रदूषण खतरनाक स्‍तर पर पहुंच गया है। राजधानी के ऊपर आसमान में धुंध है। भारी ट्रैफिक, फैक्‍ट्री प्रदूषण और हवा व बारिश की कमी के कारण हवा की क्‍वालिटी और खराब हो गई है।http://www.upkiran.org

--Advertisement--