21 लोगों के उड़े चिथड़े- इस देश पर हुआ हवाई हमला, नहीं बचा पाया अमेरिका

img

अज़़र बैजाऩ ने 28 अक्टूबर को इल्जाम लगाते हुए कहा कि बर्दा में अर्मेनिया की एयर स्ट्राइक में कम से कम उनके 21 लोगों की मौत हो गई और अन्य 70 जख्मी हो गए।

Taliban attack killed 20 soldiers of Afghan security forces

रिपोर्ट के मुताबिक मुल्क के अभियोजक जनरल के कार्यालय ने बताया कि ये अटैक एक घनी आबादी वाले इलाके में हुआ जहां व्यापार सुविधाएं स्थित हैं। अर्मेनियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता शुशन स्टेपियन ने हालांकि इस आरोप से मना किया कि उनके मुल्क ने बर्दा पर हमला किया था।

अर्मेनियाई के समाचार आउटलेट अर्मेनप्रेस ने बताया कि अज़र बैजान की सेना ने बुधवार को नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र के स्टीफनकैर्ट शहर और शुशी शहर पर बमबारी की जिसमें कई इंसान हताहत हुए।

आपको बता दें कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों मुल्कों के मध्य सोमवार को मानवीय आधार पर संघर्ष विराम को लेकर समझौता हुआ था जिसके कुछ देर बाद ही इस सुलह के उल्लंघन की रिपोर्ट्स भी आई थी।

 

Related News