इराक के सैन्य बेेेस पर एयर स्ट्राइक, अमेरिका-ब्रिटेन के सैनिकों सहित 3 की मौत

img

नई दिल्ली॥ बगदाद के नॉर्थ में एक ईराकी सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमला किया गया। इस रॉकेट अटैक में 2 अमरीकियों समेत 3 गठबंधन सैनिकों की मौत हो गई। अक्टूबर से अब तक गठबंधन सेनाओं पर ये 22वां अटैक है।

यूएस ने दावा किया कि ये हमला बेस पर मौजूद फैजीयों पर किया गया। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर के अनुसार, बेस पर रॉकेट अटैक के एक घण्टे बाद यूएस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सीरिया में आतंकियों के ठिकानों पर 3 विमानों से हवाई हमला किया और बम बरसाए। ताजी बेस पर मौजूद यूएस नेतृत्व के सैनिक स्थानीय आर्मी को आतंकियों से लड़ने में सहायता करते हैं।

पढ़िए-Corona Virus के खतरे को देखकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, रद्द किए इन देशों का वीजा

इराक की आर्मी ने दावा किया कि 10 रॉकेट ट्रक से दागे गए। हालांकि, हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। हाल ही में वॉशिंगटन ने इस तरह के हमलों में इराक में सक्रिय हशद अल शाबी के मिलिट्री नेटवर्क को लेकर आशन्का जताई थी। वॉशिंगटन के अनुसार, इस तरह के हमलों को अंजाम देने के लिए इस नेटवर्क को ईरान से सहायता मिल रही है।

Related News