Air strike: इस्राइल ने इस देश पर किया हवाई हमला, पांच सैनिकों की मौत

img

दमिश्क। इस्राइल ने सीरिया पर हवाई हमला (Air strike) कर दिया है। इस हमले में पांच सीरियाई सैनिक मारे गए हैं। ये खबर एक सरकारी मीडिया के हवाले से आ रही है। ये हवाई हमला सीरिया की राजधानी दमिश्क पर किया गया। सीरिया के रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस्राइल ने दमिश्क इंटरनेशनल हवाई अड्डे और राजधानी के दक्षिण में अन्य स्थानों पर भी हवाई हमले (Air strike)किए। इनमें पांच सैनिक मारे गए और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। मंत्रालय के एक बयान में कहा कि सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली ने हमले को रोक लिया और अधिकांश मिसाइलों को मार गिराया।(Air strike)

इस इस्राइली हमले में दमिश्क हवाईअड्डे की उड़ानों पर क्या असर पड़ा इसकी अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। क्षेत्रीय राजनयिक और खुफिया सूत्रों ने बताया कि सीरिया और लेबनान में सहयोगियों को हथियार पहुंचाने के लिए ईरान द्वारा हवाई आपूर्ति को रोकने के मकसद से इस्राइल ने सीरियाई हवाई अड्डों पर हमले तेज (Air strike) कर दिए हैं। बता दें कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच अक्सर झड़प होती रहती है।

दोनों देशों के मध्य काफी पुराना विवाद है। गोलान हाइट्स या गोलान पहाड़ियों पर कब्जे को लेकर दोनों में कई बार सैन्य टकराव हो चुका है। दरअसल इस पहाड़ी पर कभी सीरिया का कब्जा था, लेकिन साल 1967 में अरब देशों के साथ हुए युद्ध के बाद इस्राइल ने इस पर कब्जा जमा लिया। गोलान पहाड़ियों को इस्राइल अपने पास इसलिए रखना चाहता है क्योंकि यहां से सीरिया की राजधानी दमिश्क सिर्फ 60 किलोमीटर की दूरी पर ही है। ऐसे में गोलान की ऊंची पहाड़ियों से दमिश्क पर आसानी से नजर रखी जा सकती है। (Air strike)

Jammu and Kashmir में हिंदुओं और सिखों के नरसंहार की जांच के लिए SIT बनाई जाये सीट, NGO ने की मांग

Up News : प्रेमी और उसके दोस्त ने किया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर कर रहें ब्लैकमेल

Related News