img

नई दिल्ली। भारत में Airtel 5G Plus की सेवा का बीते गुरुवार को कर दिया गया। देश में 5G स्पीड की सेवा देने के लिए Airtel अब पूरी तरह से तैयार है। अभी इसके शुरुआती दौर में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी के उपभोक्ता Airtel 5G Plus का लाभ उठा सकेंगे। बताया जा रहा है कि इन आठ शहरों में 5G सक्षम स्मार्टफोन वाले मौजूदा Airtel ग्राहक अब बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के इस डाटा प्लान्स पर ही Airtel 5G Plus का लाभ उठा सकेंगे। शेष अर्बन भारत को साल 2023 के आखिर तक यह सेवा मिलने लगेगी, जिससे यह 5G रोल-आउट भारत के सबसे तेज रोल-आउट में शुमार जो जायेगा।

ये हैं Airtel 5G Plus के फायदे?

Airtel 5G Plus की सेवा के शुरू होने से ग्राहकों का उत्साह डबल हो गया है। साथ ही, अब वे 5G नेटवर्क पर तकरीबन 30 गुना ज्यादा स्पीड से इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकते हैं। कंपनी की तरफ से यह भी बताया गया है कि अब आपको Airtel 5G Plus का लाभ उठाने के लिए अपना सिम भी नहीं बदलना पड़ेगा। आप किसी भी 5G डिवाइस में अपने Airtel 4G के सिम में ही 5G की सेवा का लाभ उठा सकते हैं। 5G आने से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नई क्रांति देखने को मिलेगी।

अगर आप भी Airtel 5G Plus का अनुभव लेना चाहते हैं तो जान लें कि ये सेवा अभी उन्हीं ग्राहकों सभी ग्राहक जो इन आठ शहरों में रहते हैं। ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन 5G के लिए तैयार हैं तो 5G नेटवर्क को सक्षम करने के लिए अपने मौजूदा 4G सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपके शहर या राज्य में Airtel 5G Plus की सेवा बहाल है या नहीं और आपके स्मार्टफोन पर 5G है या नहीं, इसकी जानकारी Airtel Thanks App पर प्राप्त कर सकते हैं।

Karwa Chauth Vrat 2022: करवा चौथ के दिन गलती से भी न करें ये 5 काम, वरना रिश्तों में आ जाएगी कड़वाहट

Banda: गौ सेवा समिति ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भेजा पत्र, कही ये बात

--Advertisement--