
पटना ।। भारतीय राजनीति के सबसे चर्चित परिवारों में शामिल लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप के वैवाहिक जीवन को लेकर आ रही खबरों को लेकर तमाम अटकलों का दौर शुरू हो गया है। 12 मई को विवाह के बंधन में बंधने वाले तेज प्रताप की शादी छह महीने भी नहीं चल पाई।
शुक्रवार को ही यह खबर आई कि तेज प्रताप ने ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी लगाई है जिस पर इसी महीने सुनवाई होनी है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही तेज प्रताप और ऐश्वर्या में खटपट शुरू हो गई थी। इसके चलते तेज प्रताप अक्सर अकेले धार्मिक यात्रा पर निकल जाते थे।
पढ़िए- PM मोदी की इज्जत का सवाल बना अमेरिका का ये फैसला, डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया यह बड़ा एलान
लालू परिवार से जुड़े कुछ करीबी लोगों के मुताबिक तेज-ऐश्वर्या के बीच रिश्ते 10-15 दिन बाद से ही बिगड़ने लगे थे। हालत यहां तक बिगड़े कि दोनों चार महीने से अलग रह रहे थे। हालांकि तकाल की खबर मीडिया पर आने के तुरंत बाद ऐश्वर्या अपने माता—पिता के साथ राबड़ी देवी के आवास पर जाकर उनसे मिलीं। खबर यह भी है कि तलाक को टालने के लिए दोनों परिवारों की ओर से कोशिश शुरू हो गई है।
लालू परिवार के नजदीकी लोगों के मुताबिक ऐश्वर्या तेज को राजनीति में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही थीं। इसके चलते ही तेज और तेजस्वी के बीच विवाद शुरू हो गया था। इसका नतीजा यह हुआ कि लालू को दोनों बेटों के बीच आना पड़ा और तेज प्रताप ने राजनीति से पैर पीछे खींच लिए। इसके बाद पार्टी में चल रही खींचतान को लेकर तेज ने बयानबाजी भी बंद कर दी। पिछले कुछ दिनों से वे नेपथ्य में थे। यहां तक घर पर हुई दुर्गा पूजा में भी नहीं शामिल हुए थे।
तलाक की खबर मीडिया में आने से 3-4 दिन पहले ही तेज प्रताप मथुरा—वृन्दावन की यात्रा से लौटे हैं। पिछले कुछ महीनों से वे लगातार धार्मिक यात्राओं पर थे। खास बात यह है कि इन यात्राओं पर पर वे अकेले जाते थे। बताया जा रहा है कि तेज का धर्म की ओर अत्याधिक झुकाव और ऐश्वर्या की अत्याधुनिक जीवनशैली भी उनके बीच विवाद का कारण बनी। तेज प्रताप शादी के बाद हनीमून पर भी नहीं गए थे। शादी के बाद हुई दुर्गापूजा और दशहरा में भी पति-पत्नी साथ नहीं दिखे थे। इस बीच खबर आई कि नाराज ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के घर रहने लगी थीं।