img

24 जुलाई,लखनऊ। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा (Akhil Bhartiya Vishwakarma Shilpkar Mahasabha) के जिलाध्यक्षों उपाध्यक्षों महासचिवों की बैठक लखनऊ के दारूलसफा ए ब्लाक के कामनहाल मे सम्पन्न। मुख्य अतिथि पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने जिलाध्यक्षो को संगठन को मजबूत करने समाज को जोडने तथा महासभा की बडी ताकत तैयार करने के गुण बताये। महासभा की सदस्यता अभियान की शुरूआत राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा के द्वारा प्रारम्भ किया गया।

संगठन (Akhil Bhartiya Vishwakarma Shilpkar Mahasabha) को जिला विधानसभा ब्लाक कमेटी स्तर तक बनाने का निर्देश।सितंबर मे विश्वकर्मा ब्रिगेड का प्रान्तीय सम्मेलन तथा अक्टूबर मे विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा का प्रान्तीय सम्मेलन करने का निर्णय। प्रत्येक जनपद मे अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा का माह के प्रथम दिवस को मासिक बैठक करने का निर्देश।समाज के ऊपर उत्पीडन अत्याचार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का निर्णय। महासभा को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का निर्णय। सभी जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।Oath - Akhil Bhartiya Vishwakarma Shilpkar Mahasabha

अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष (Akhil Bhartiya Vishwakarma Shilpkar Mahasabha) अच्छेलाल विश्वकर्मा तथा संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष राम अवतार विश्वकर्मा ने किया।बैठक मे राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिव शंकर वर्मा विश्वकर्मा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष गण सूरजबली विश्वकर्मा साहबदीन विश्वकर्मा शिव कुमार विश्वकर्मा विश्वकर्मा तथा जनपदों के जिलाध्यक्षों ने अपने विचार ब्यक्त किया।

Ram Asare Vishwakarma ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए समाज को लेकर किया ये ऐलान, जानिए पूर्व मंत्री ने क्या कहा

चुनाव आता है तो भाजपा विश्वकर्मा समाज को बनाती है हिन्दू, सरकार बनने के बाद सिर्फ उपेक्षा: पूर्व मंत्री Ram Asare Vishwakarma

बड़ी खबर: CM योगी ने इन पार्टियों को रामद्रोही बताते हुए Vishwakarma Society के लोगों से कहा…

UP Dance Sport Festival: श्रेयसी विश्वकर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर लखनऊ का बढ़ाया मान

#UPPolice : दो महीने बाद भी Vishal Vishwakarma के नामजद हत्यारों को नहीं पकड़ पाई, पूर्व मंत्री राम आसरे ने लगाया बड़ा आरोप

--Advertisement--