img

लखनऊ।। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पुराने साथी और कुर्मी समाज में गहरी

पैठ रखने वाले राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा का आज जन्मदिन है और इस मौके

पर जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव ने जहाँ एक तरफ बेनी

प्रसाद वर्मा को जन्मदिन की बधाई दी है वहीँ पेअर चुकार उनका आशीर्वाद भी माँगा है।

www.upkiran.org

इसे अखिलेश यादव की कुर्मी वोटबैंक को साधने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। सपा उत्तर प्रदेश के आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है। अखिलेश ने मुलायम यादव के बेहद करीबी रहे बेनी प्रसाद वर्मा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया है।

योगी के गढ़ में भाजपा से लोहा लेंगे अखिलेश यादव के ये उम्मीदवार

गौरतलब है कि, बेनी प्रसाद वर्मा का आज 78वां जन्मदिन है, जहां एक तरफ अखिलेश यादव ने घर पहुंचकर बेनी प्रसाद वर्मा को उनके जन्मदिन की बधाई दी वहीँ उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। बेनी प्रसाद वर्मा ने भी अखिलेश यादव को गले लगाकर पीठ थपथपाई और आशिर्वाद दिया है।

बीजेपी के इस मंत्री ने कहा, उत्तर भारतीय धरती पर गंदगी हैं और हरियाणा…

बेनी प्रसाद वर्मा का जन्म 11 फरवरी, सन 1941 में बाराबंकी में हुआ था। बेनी प्रसाद वर्मा भारत सरकार के स्टील मंत्री रहे। वह उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री भी रहे।

लालू यादव ने जदयू के विधायक को दिया टिकट, तो मैदान छोड़ भाग खड़े हुए नीतीश

बेनी प्रसाद वर्मा ने 1996-98 में देवेगौड़ा के मंत्रिमंडल में केंद्रीय संचार मंत्री के रूप में सेवा दी। वर्ष 2009 में वह गोंडा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में फिर से निर्वाचित हुए थे और जुलाई 2011 को मनमोहन सिंह सरकार में स्टील मंत्री नियुक्त किए गए। 2016 में बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ Óñ¿ÓÑç EVM ÓñòÓÑÇ ÓñºÓñ¥ÓñéÓñºÓñ▓ÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ¼ÓñÜÓñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐Óñ»ÓÑç ÓñòÓñ╣Óñ¥, ÓññÓñ¼-ÓññÓñò Óñ¼ÓñƒÓñ¿ ÓñªÓñ¼Óñ¥Óñ»ÓÑç Óñ░Óñ╣ÓÑçÓñé Óñ£Óñ¼-ÓññÓñò…

--Advertisement--