EVM को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा, कहा- BJP को जा रहा वोट क्योंकि…

img

उत्तर प्रदेश ।। यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा के हेड अखिलेश यादव ने EVM के मुद्दे को लेकर BJP और पीएम मोदी पर एक बार फिर जमकर प्रहार किया। अखिलेश यादव ने ट्विट कर लिखा कि पूरे देश भर में EVM में या तो खराबी आ रही है या BJP को वोट जा रहे हैं।

डीएम का कहना है कि मतदान अफसरों को EVM चलाने की ट्रेनिंग नहीं दी गई है। 350 से ज्यादा EVM बदली जा रही है। ये मतदान के दौरान आपराधिक कदम है। चुनाव आयोग क्या हम जिलाधिकारियों की बात पर विश्वास करें या ये किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है।

पढ़िए-भाजपा पर आईं बड़ी आफत, मोदी और शाह पर लगा गंभीर आरोप, इस वजह से लोकसभा चुनाव में बैन करने की मांग उठी

बता दें कि EVM को लेकर फिर बवाल मच गया है। तीसरे चरण के मतदान के दौरान रामपुर में 300 से अधिक EVM में खराबी की शिकायत आई है। यह शिकायत रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने की है। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी EVM की खराबी पर सवाल उठाए हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि वोटिंग मशीनों के काम न करने की शिकायत पर जिला प्रशासन के अधिकारी हास्यास्पद सफाई दे रहे हैं कि पोलिंग स्टेशन पर तैनात निर्वाचन अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षित नहीं हैं इसलिए मशीनें चल नहीं पा रहीं।

फोटो- फाइल

Related News