अप्रैल में यहां जाएंगे अखिलेश यादव, कुशीनगर हवाई अड्डे पर बनेगी रणनीति

img

कुशीनगर॥ पूर्व मंत्री व सपा नेता ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कहा है कि अप्रैल माह में पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव कुशीनगर आयेंगे। उनकी मौजूदगी में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान शुरू कराने को लेकर सपा आंदोलन की रणनीति का ऐलान करेगी। सपा की योजना एयरपोर्ट से लाभ के दायरे में आ रहे सभी जिलों में एक साथ आंदोलन शुरू करने की है।

पूर्व मंत्री ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर सरकार का हर दावा खोखला साबित हुआ है। आखिरी दावा मार्च माह का था। वह भी बीतने जा रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि साबित हो गया है एयरपोर्ट को लेकर प्रदेश सरकार की नीयत ठीक नहीं है।

सीएम की नजर सिर्फ गोरखपुर के विकास पर है। गोरखपुर में उड़ान की संख्या बढ़े, नई टर्मिनल बिल्डिंग बने। इसे लेकर सपा को कोई एतराज नही है। किन्तु कुशीनगर में संसाधनों से लैस जो इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना है और जिस निमित्त बना है, इसकी तनिक भी चिंता मुख्यमंत्री को नहीं है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट सपा सरकार की देन है। हमारी सरकार ने 199 करोड़ देकर विकास का इतिहास रचा है। यहां से उड़ान होती ही पूर्वांचल व बिहार के 12 जिलों की किस्मत खुल जायेगी। परन्तु सरकार लाखों लोगों की भावनाओं पर कुठाराघात कर रही है।

पूर्व मंत्री ने कहा एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो, इसके लिए अब लड़ाई लड़ी जायेगी। सपा मुखिया अखिलेश के अप्रैल में आगमन के समय सभी तथ्यों से अवगत कराया जायेगा और एयरपोर्ट से जो जिले लाभान्वित हो रहे है, उन सभी जिलों में लड़ाई छेड़ी जायेगी।

आयेंगे एएआई के क्षेत्रीय निदेशक, तैयारियां तेज

एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया (एएआई) उत्तरी क्षेत्र नई दिल्ली के निदेशक डीके कामरा रविवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा करेंगे। इसे लेकर एयरपोर्ट तैयारियां तेज हो गई है। एएआई और टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कर रही वेस्टर्न आउटडोर इंफ्रास्ट्रक्चर ने व्यवस्था में लगी है। निदेशक को तैयारियों के बाबत पावर प्रेजेंटेशन तैयार किया जा रहा है।

एयरपोर्ट निदेशक ए के द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक रविवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग के शिलान्यास और लखनऊ-गोरखपुर उड़ान के शुभारम्भ में शामिल होने आ रहे हैं। यहां भी आ सकते हैं।

 

Related News