UP में अलर्ट: 15 जिलों में इंटरनेट बंद, लखनऊ में SMS पर भी रोक

img

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. आज शुक्रवार है ऐसे में उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन को देखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है और कई शहरों में इंटरनेट को बंद किया गया था. बीते शुक्रवार यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. उत्तर प्रदेश में कई शहरों में हाई अलर्ट जारी है. बता दें कि पहले से ही यूपी में धारा 144 लगी हुई है.

इन शहरों में बंद है इंटरनेट
1. सहारनपुर 2. बुलंदशहर 3. आगरा 4. बिजनौर 5. गाजियाबाद 6. देवबंद 7. मथुरा 8. शामली 9. संभल 10. मुजफ्फरनगर 11. फिरोजाबाद 12. कानपुर 13. अलीगढ़ 14. सीतापुर 15. लखनऊ

वहीं उत्तर प्रदेश में अभी तक 498 लोगों की पहचान की गई है, जिनपर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. इन सभी को यूपी प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है.पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद 372 से अधिक लोगों को नोटिस भेजा गया है, जो कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में शामिल रहे थे. बता दें कि यूपी में अभी तक 1113 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उपलब्धि: मलाला यूसुफजई को अब मिला ये सम्मान, संयुक्त राष्ट्र ने की घोषणा

Related News