14 फरवरी का पंचांग व राशिफल : ऐसा रहेगा आपका दिन, देखिए क्या कहती है राशि?

img

दिन – रविवार
संवत्सर नाम – प्रमादी
युगाब्दः- 5122
विक्रम संवत- 2077
शक संवत -1942
अयन – उत्तरायण
गोल – दक्षिण
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- तृतीया
नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद
योग – सिद्ध
करण- तैतिल
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में

आज का व्रत व पर्व

पार्वती पूजनं व पंचक (भदवा) समाप्ति मंगलवार रा. 8:21

आने वाला व्रत

वसंत पंचमी व सरस्वती पूजा मंगलवार
दिनमान:- 10 घंटा 38 मिनट ।
अर्धप्रहरा:- (दिन का) – प्रातः 10:37 से अपराह्न तक
पाक्षिक सूर्य – धनिष्ठा नक्षत्र में

सांस्कृतिक कोश

वृत्तासुर का जन्म ऋषि त्वष्टा के यज्ञ कुंड से हुआ था ।
राहु काल :- अपराह्न 4:26 से 5:51 बजे तक ।

सुविचार

चिन्तन और चिन्ता में वही अन्तर होता है जो एक आत्मविश्वास भरे स्वस्थ व्यक्ति और रोगी व्यक्ति में होता है ।

14 फरवरी का राशिफल

rashifal

मेष

मिलाजुला फल रहेगा। आर्थिक स्थ्‍िाति मजबूत होगी। दोपहर के बाद मन परेशान रहेगा। खर्च को लेकर जोड़-घटना करने लगेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। मन परेशान रहेगा। वित्‍त की स्थ्‍िाति, व्‍यवसाय भी ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक चलेगा। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर बनी हुई है। कोई चिंता की बात नहीं है। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ

शासन सत्‍ता पक्ष से लेकर आर्थिक स्थिति तक सब कुछ ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम बनी रहेगी। व्‍यवसाय भी अच्‍छा है। गणेश जी की वंदना करें।

मिथुन

किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिखाई दे रहा है। कोई समस्‍या नहीं है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

कर्क

दोपहर तक थोड़ा जोखिम बना रहेगा। इसके बाद अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ चलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब ठीक हो जाएगा लेकिन दोपहर तक शारीरिक या किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। भगवान शिव की अराधना करें।

सिंह

कोई महत्‍वपूर्ण काम निपटाना है तो दोपहर तक निपटा लें। इसके बाद थोड़ा जोखिम वाला समय शुरू हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम पहले से मध्‍यम चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या

अच्‍छी स्थिति है। कोई जोखिम नहीं है। आप निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम जरूर बना हुआ है लेकिन प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला

बस भावनाओं पर काबू रखकर आगे बढ़ें। शत्रु थोड़ा परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे। आप आगे निकल जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम ठीक है। व्‍यापार मध्‍यम गति से चलता जा रहा है। कोई समस्‍या की बात नहीं है। भगवान गणेश की अराधना करें।

वृश्चिक

थोड़ा कलह से बचें। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। उस पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य सब कुछ अच्‍छा है। प्रेम में न उलझिएगा मत। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

धनु

यदि किसी योजना को लागू करना है तो दोपहर तक कर दें। इसके बाद थोड़ा कलहकारी सृष्टि का सृजन होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर

योजनाएं फलीभूत होती दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्यान दें। प्रेम-व्‍यापार आपका सही चल रहा है। कोई समस्‍या की बात नहीं है। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

कुंभ

लगातार आगे चल रहे हैं। कोई सरकारी जोखिम भी नहीं है। आप आगे बढ़ रहे हैं। रौब-रुआब बना हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम और व्‍यापार ठीक है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन

जोखिम से उबर चुके हैं। निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। व्‍यापार मध्‍यम है। प्रेम-व्‍यापार अच्‍छा चलने लगा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Related News