अल्मोड़ा। उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी यानी की अल्मोड़ा (Almora) जिले के जाखन देवी में रहने वाले दीप चंद्र सिंह कार्की और उनकी पत्नी दीपा कार्की ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसने एक पल के लिए सभी को हैरान कर दिया। उनका ये फैसला लोगों को हैरान करने के साथ ही एक मिसाल भी है। दरअसल, इन दंपति ने देह दान का संकल्प लिया है। बताया जा रहा है कि मरणोपरांत दंपति के शरीर को सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान (अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज) को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि इस समय दीप कार्की की उम्र 63 साल है। वह 18 साल तक अल्मोड़ा (Almora) के राजकीय इंटर कॉलेज में अतिथि शिक्षक के तौर पर कार्यरत रहे है। वहीं, उनकी पत्नी दीपा कार्की की उम्र 53 वर्ष है और वह गृहिणी हैं।
दीप चंद्र सिंह कार्की के मुताबिक करीब ढाई साल पहले से ही वे इस बारे में विचार कर रहे थे। उनकी इच्छा हैं कि उनके शरीर के अंगों को किसी को दे दिया जाए, लेकिन संभव नहीं होने की वजह से उन्होंने देह दान का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि जब मैंने इस बारे में अपनी पत्नी से बात की तो उन्होंने बे भी उनकी इस इच्छा से सहमति जताई। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में कागजी कार्यवाही पूरी कर कर देहदान की प्रक्रिया पूरी कर ली। (Almora)
बच्चों ने भी दिया साथ
बता दें कि दीप चंद्र सिंह कार्की और दीपा कार्की के तीन बच्चे हैं। जब इन्होने अपने बच्चों को अपने फैसले के बारे में बताया, तो उन्होंने भी माता-पिता के निर्णय पर रजामंदी जाहिरका रहे सपोट किया। हालांकि शुरुआत में उन्हें थोड़ा असहज महसूस हुआ, लेकिन अब वे भी खुश हैं। दीप चंद्र सिंह कार्की ने कहा कि उनके देह दान से अल्मोड़ा (Almora) मेडिकल कॉलेज में MBBS पढ़ने वाले छात्र मानव शरीर और सभी अंगों के बारे में और बेहतर चीजे जान सकेंगे।
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बोले
अल्मोड़ा (Almora) मेडिकल कॉलेज में इस संबंध में सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर ली गई है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीपी भैसोड़ा ने दंपति के इस फैसले की सराहना की और उनका आभार जताया।
Maharajganj: डेंगू से ऐसे करें बचाव, लक्षण दिखे तो सरकारी अस्पताल में जांच कराएं
Bhojpuri Cinema: इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने स्वीमिंग पूल में लगाई डुबकी, Boldness देख छूटे फैंस के पसीने
--Advertisement--