img

जादूगर युजवेंद्र चहल के सितारे गर्दिश में नजर आ रहे हैं। घर पर खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में चहल को ड्रॉप कर दिया गया है। ये वाकई में काफी हैरान कर देने वाली बात थी क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप घरेलू सरजमीं पर खेला जाना है जहां पर चहल के आंकड़े वाकई में बहुत बढ़िया रहे हैं। क्रिकेट के गलियारों में तो चहल के ड्रॉप होने की खबर पर निरंतर चर्चाएं की जा रही हैं।

कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इस बात को गलत भी ठहरा चुके हैं। मगर जब खुद चहल ने पहली बार अपने दिल की बात सामने रखी है। वाई चहल ने एक समाचार पोर्टल को दिए अपने बयान में कहा, मैं समझ सकता हूं कि सिर्फ 15 क्रिकेटर ही आपकी टीम का हिस्सा बन सकते हैं क्योंकि विश्वकप में अब 17 18 क्रिकेटरों के दल को नहीं चुन सकते।

चहल ने ये भी कहा कि मुझे बुरा लगता है, मगर मेरी जिंदगी का लक्ष्य आगे बढ़ते जाना है। मैं अब नजरअंदाज होने का आदी हो चुका हूं।

आपको बता दें कि चहल पिछले तीन वर्ल्ड कप से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। दो हज़ार 21 में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप में उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। जबकि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में वे टीम का हिस्सा तो जरूर थे, मगर उनको टूर्नामेंट का एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था। 

--Advertisement--