पहले हमास ने इजराइल पर हमला किया और फिर बदले की आग से जल रहे इसराइल ने पूरी गाजा पट्टी पर आक्रमण कर डाला। दोनों तरफ से भयंकर हमले हो रहे हैं किंतु, इन हमलों के बीच इसराइल पर वॉर क्राइम के आरोप लग रहे हैं।
हमास पर तो इल्जाम लग ही रहे थे कि लेकिन अब लोगों के निशाने पर इजराइल आ गया है। बताया जा रहा है कि यहूदी देश इस युद्ध में एक के बाद एक युद्ध के नियम तोड़ रहा है और मानवत भी भूला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, इजराइल ने हफ्ते भर में ही सैकड़ों गाजा वालों की मौत दे दी है और उससे भी ज्यादा लोग मौत के साए में जी रहे हैं। गाजा पट्टी में अब तक 1900 लोगों के मरने की खबर है, जबकि सात हजार के करीब लोग जख्मी हैं।
खबर है कि इजराइल ने घोषणा की है कि गाजा पट्टी पर खाने पीने के सामान, बिजली, दवाओं और ईंधन की सप्लाई रोक दी गई है। ऐसे में वहां पर भुखमरी की स्थिति बनने लगी हैं। गाजा में जिन स्थानों को टारगेट करने की तैयारी है, वहां आम फिलिस्तीनी रहते हैं। इजराइल ने कह दिया है कि लोग गाजा छोड़ दें, क्योंकि हमास को खत्म करने के लिए अब बड़ा हमला होगा।
इजराइल तोड़ रहा युद्ध के नियम
आप सोचिए कि गाजा में भी छोटे छोटे बच्चे हैं और कुछ को तो जन्म लिए हुए भी अभी केवल एक दो दिन ही हुए हैं। ऐसे में उन्हें लेकर कहां जाएं उनके मां बाप। न जाने कितने बुजुर्ग इस वक्त गाजा में होंगे, जो चलने फिरने के काबिल भी नहीं हैं, उन्हें कहां शिफ्ट किया जाए। ऐसे में जब गाजा पट्टी चारों तरफ से बंद है, गाजा के लोगों पर जुल्म ज्यादती जारी है। जल्द ही गाजा पट्टी के लोगों को खान पान और पीने के पानी की भारी कमी हो जाएगी जो कि जंग के नियमों के खिलाफ है, और ये सब इजराइल द्वारा किया जाएगा।
--Advertisement--