
रिपोर्ट-सौरभ चतुर्वेदी
अंबेडकरनगर।। जिला मुख्यालय स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं सभी सामुदायिक केंद्रों पर लॉक डाउन के चलते नवजात शिशुओं एवं छोटे बच्चों के टीकाकरण में भी बाधायें उत्पन्न हो रही हैं। बच्चों का टीकाकरण अत्यंत ही आवश्यक होता है। समय पर ना लगने से टीकाकरण का शेड्यूल बाधित हो सकता है, जिसके कारण अभिभावक वर्ग काफी परेशान है।
नवजात शिशुओं के टीकाकरण के लिए परेशान हो रहे हैं नगरवासी
जिले के कई संभ्रांत अभिभावकों से जब यूपी किरण की टीम बात करने पहुंची तो मुख्यालय के बड़े बिजनेसमैन राजेश कुमार चतुर्वेदी ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील किया के नवजात शिशु एवं बच्चों के टीकाकरण संबंधित सुविधायें इमरजेंसी सर्विस में ही आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को चाहिए कि टीकाकरण संबंधित कार्य जल्द से जल्द शुरू करवायें। ताकि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ ना हो सके।
प्राइवेट हॉस्पिटल/नर्सिंग होम पर योगी सरकार का शिकंजा, सर्दी-जुखाम-बुखार का इलाज किया तो होगी ये कार्रवाई!
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों का टीकाकरण का जो शेड्यूल होता है वह बाधित होने पर काफी अभिभावक वर्ग समय से टीकाकरण नहीं करवा पाता है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में आगे चलकर दिक्कतें आ सकती है। अतः मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द टीकाकरण का कार्य शुरू करवा देना चाहिए जिससे बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो सके।
गोंडा: कोरोना की रिपोर्ट पर जिले में हड़कंप, पॉजिटिव युवक को हॉस्पिटल में शिफ्ट करने बाद गांव को किया सील
इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जब बात हुई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि उम्मीद है के 20 अप्रैल के बाद से टीकाकरण का कार्य शुरू करवा दिया जायेगा। अब ऐसे में टीकाकरण शुरू होता है अथवा नहीं यह तो भगवान भरोसे ही है। क्योंकि आजकल अधिकारियों के सभी प्रकार के दावे हवा हवाई ही नजर आ रहे हैं।
--Advertisement--